Monday, January 30, 2023

Improving English Speaking skills

 Improving English Speaking Skills:


Practice speaking regularly: Make it a habit to speak in English as much as you can. Join English speaking clubs, find a language partner or take an English speaking course.


Listen and imitate native speakers: Listen to native English speakers, be it in movies, TV shows, podcasts or any other medium, and try to imitate their pronunciation, intonation, and pacing.


Study grammar and vocabulary: Building a strong foundation in grammar and vocabulary is important for speaking fluently. Read English books, newspapers, and articles, and learn new words and grammar rules every day.


Watch English language content: Watch English-language TV shows, movies, and documentaries. Pay attention to the language and try to understand the conversation.


Use online resources: Take advantage of online resources such as online courses, videos, and quizzes to improve your English skills.


Be confident: Don't be afraid to make mistakes. Practice makes perfect, and the more you speak, the more confident you will become.


Record yourself: Recording yourself speaking in English and then listening to the recording can help you identify areas that need improvement.


Get feedback: Find someone who is proficient in English and ask for their feedback on your speaking skills. Listen to their suggestions and work on improving.


Be patient: Improving your English speaking skills takes time and patience. Don't get discouraged if you don't see progress right away. Keep practicing and you will get there.


Use English in your daily life: Try to use English in your daily life as much as you can. This can include writing emails or messages in English, reading English books, or simply speaking to yourself in English.


In conclusion, by following these tips and tricks, you can significantly improve your English speaking skills. Remember, the key is consistency and practice, so make sure to use English regularly and be patient with yourself.

Friday, December 30, 2022

नया वर्ष

 हम क्यो नही मानते 1 जनवरी को नया साल?


* न ऋतु बदली.. न मौसम

* न कक्षा बदली... न सत्र

* न फसल बदली...न खेती

* न पेड़ पौधों की रंगत

* न सूर्य चाँद सितारों की दिशा

* ना ही नक्षत्र।।


1 जनवरी आने से पहले ही सब नववर्ष की बधाई देने लगते हैं। मानो कितना बड़ा पर्व है।


नया केवल एक दिन ही नही होता.. 

कुछ दिन तो नई अनुभूति होनी ही चाहिए। आखिर हमारा देश त्योहारों का देश है।


ईस्वी संवत का नया साल 1 जनवरी को और भारतीय नववर्ष (विक्रमी संवत) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है। आईये देखते हैं दोनों का तुलनात्मक अंतर: 


1. प्रकृति- 

1 जनवरी को कोई अंतर नही जैसा दिसम्बर वैसी जनवरी.. चैत्र मास में चारो तरफ फूल खिल जाते हैं, पेड़ो पर नए पत्ते आ जाते हैं। चारो तरफ हरियाली मानो प्रकृति नया साल मना रही हो I


2. वस्त्र- 

दिसम्बर और जनवरी में वही वस्त्र, कंबल, रजाई, ठिठुरते हाथ पैर.. 

चैत्र मास में सर्दी जा रही होती है, गर्मी का आगमन होने जा रहा होता है I


3. विद्यालयो का नया सत्र- दिसंबर जनवरी वही कक्षा कुछ नया नहीं.. 

जबकि मार्च अप्रैल में स्कूलो का रिजल्ट आता है नई कक्षा नया सत्र यानि विद्यालयों में नया साल I


4. नया वित्तीय वर्ष- 

दिसम्बर-जनबरी में कोई खातो की क्लोजिंग नही होती.. जबकि 31 मार्च को बैंको की (audit) कलोसिंग होती है नए वही खाते खोले जाते है I सरकार का भी नया सत्र शुरू होता है I


5. कलैण्डर- 

जनवरी में नया कलैण्डर आता है.. 

चैत्र में नया पंचांग आता है I उसी से सभी भारतीय पर्व, विवाह और अन्य महूर्त देखे जाते हैं I इसके बिना हिन्दू समाज जीबन की कल्पना भी नही कर सकता इतना महत्वपूर्ण है ये कैलेंडर यानि पंचांग I


6. किसानो का नया साल- दिसंबर-जनवरी में खेतो में वही फसल होती है.. 

जबकि मार्च-अप्रैल में फसल कटती है नया अनाज घर में आता है तो किसानो का नया वर्ष और उतसाह I


7. पर्व मनाने की विधि- 

31 दिसम्बर की रात नए साल के स्वागत के लिए लोग जमकर मदिरा पान करते है, हंगामा करते है, रात को पीकर गाड़ी चलने से दुर्घटना की सम्भावना, रेप जैसी वारदात, पुलिस प्रशासन बेहाल और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का विनाश.. 

जबकि *भारतीय नववर्ष व्रत से शुरू होता है पहला नवरात्र होता है* घर घर मे माता रानी की पूजा होती है I शुद्ध सात्विक वातावरण बनता है I


8. ऐतिहासिक महत्त्व- 1 जनवरी का कोई ऐतेहासिक महत्व नही है.. 

जबकि चैत्र प्रतिपदा के दिन महाराज विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत् की शुरुआत, भगवान झूलेलाल का जन्म, नवरात्रे प्रारंम्भ, ब्रहम्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना इत्यादि का संबंध इस दिन से है I


अंग्रेजी कलेंडर की तारीख और अंग्रेज मानसिकता के लोगो के अलावा कुछ नही बदला.. 

अपना नव संवत् ही नया साल है I


जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चाँद की दिशा, मौसम, फसल, कक्षा, नक्षत्र, पौधों की नई पत्तिया, किसान की नई फसल, विद्यार्थी की नई कक्षा, मनुष्य में नया रक्त संचरण आदि परिवर्तन होते है। जो विज्ञान आधारित है I


अपनी मानसिकता को बदले I विज्ञान आधारित भारतीय काल गणना को पहचाने। स्वयं सोचे की क्यों मनाये हम 1 जनवरी को नया वर्ष..?


"केवल कैलेंडर बदलें.. अपनी संस्कृति नहीं"


आओ जागेँ जगायेँ, भारतीय संस्कृति अपनायेँ और आगे बढ़ेI

Sunday, February 6, 2022

Wednesday, November 17, 2021

सत्य यही है।

 चिड़िय जब जीवित रहती है

तब वो किड़े-मकोड़ों को खाती है

और चिड़िया जब मर जाती है

तब किड़े-मकोड़े उसको खा जाते है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकते है

इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो

कभी किसी को कम मत आंको।

तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।

एक पेड़ से लाखो माचिस की तिलियाँ बनाई जा सकती है।

पर एक माचिस की तिली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।

रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।

दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।

दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर ‘ऐ इंसान’

भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना कर, मिट्टी में मिला दिए ।

☝ इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है


1-मेरा नाम ऊँचा हो .

२ -मेरा लिबास अच्छा हो .

3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..


☝लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े

सबसे पहले बदल देता है


१- नाम = (स्वर्गीय )

२- लिबास = (कफन )

३-मकान = ( श्मशान )


जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते


ये चन्द पंक्तियाँ

जिसने भी लिखी है

खूब लिखी है।


एक पत्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..

इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पत्थर ही रहते है ..!!


एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है…….

और

वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है

जीवन में हर जगह

हम “जीत” चाहते हैं…


सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है

जहाँ हम कहते हैं कि हमें

“हार” चाहिए।


➖♦➖♦➖♦➖

ये ज़िन्दगी जैसी भी है,

बस एक ही बार मिलती है।

Wednesday, November 5, 2014

बुधवार व्रत कथा

बुधवार व्रत कथा: एक समय की बात है एक साहूकार अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए अपने ससुराल गया। कुछ दिन वहां रहने के उपरांत उसने सास-ससुर से अपनी पत्नी को विदा करने के लिए कहा किंतु सास-ससुर तथा अन्य संबंधियों ने कहा कि "बेटा आज बुधवार है। बुधवार को किसी भी शुभ कार्य के लिए यात्रा नहीं करते।" लेकिन वह नहीं माना और हठ करके बुधवार के दिन ही पत्नी को विदा करवाकर अपने नगर को चल पड़ा। राह में उसकी पत्नी को प्यास लगी, उसने पति से पीने के लिए पानी मांगा। साहूकार लोटा लेकर गाड़ी से उतरकर जल लेने चला गया। जब वह जल लेकर वापस आया तो वह बुरी तरह हैरान हो उठा, क्यूंकि उसकी पत्नी के पास उसकी ही शक्ल-सूरत का एक दूसरा व्यक्ति बैठा था। 
पत्नी भी अपने पति को देखकर हैरान रह गई। वह दोनों में कोई अंतर नहीं कर पाई। साहूकार ने पास बैठे शख्स से पूछा कि तुम कौन हो और मेरी पत्नी के पास क्यों बैठे हो? उसकी बात सुनकर उस व्यक्ति ने कहा- अरे भाई, यह मेरी पत्नी है। मैं अपनी पत्नी को ससुराल से विदा करा कर लाया हूं, लेकिन तुम कौन हो जो मुझसे ऐसा प्रश्न कर रहे हो? दोनों आपस में झगड़ने लगे। तभी राज्य के सिपाही आए और उन्होंने साहूकार को पकड़ लिया और स्त्री से पूछा कि तुम्हारा असली पति कौन है? उसकी पत्नी चुप रही क्यूंकि दोनों को देखकर वह खुद हैरान थी कि वह किसे अपना पति कहे? साहूकार ईश्वर से प्रार्थना करते हुए बोला "हे भगवान, यह क्या लीला है?"
तभी आकाशवाणी हुई कि मूर्ख आज बुधवार के दिन तुझे शुभ कार्य के लिए गमन नहीं करना चाहिए था। तूने हठ में किसी की बात नहीं मानी। यह सब भगवान बुधदेव के प्रकोप से हो रहा है।
साहूकार ने भगवान बुधदेव से प्रार्थना की और अपनी गलती के लिए क्षमा याचना की। तब मनुष्य के रूप में आए बुध देवता अंतर्ध्यान हो गए। वह अपनी स्त्री को घर ले आया। इसके पश्चात पति-पत्नी नियमपूर्वक बुधवार व्रत करने लगे। जो व्यक्ति इस कथा को कहता या सुनता है उसको बुधवार के दिन यात्रा करने का कोई दोष नहीं लगता और उसे सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।

Wednesday, August 24, 2011

HISTORY OF BULAND DARWAZA





Buland Darwaza (Hindi: बुलंद दरवाज़ा, Urdu: بُلند دروازه, pronounced [ˈbʊlənd̪ d̪ərˈʋaːzaː]), meaning 'high' or 'great' gate in Persian, is the largest of gateways in the world[citation needed]. It is located in Fatehpur Sikri which is located 43 km away from Agra, India. It is also known as the "Gate of Magnificence". [1]


The Buland Darwaza towers above the courtyard of the mosque. The Buland Darwaza is semi octagonal in plan and is topped by pillars and chhatris. Buland Darwaza echoes early Mughal design with simple ornamentation, carved verses from the Qur`an and towering arches. There are thirteen smaller domed kiosks on the roof, stylized battlement and small turrets and inlay work of white and black marble. On the outside a long flight of steps sweeps down the hill giving the gateway additional height. A Persian inscription on eastern archway of the Buland Darwaza records Akbar's conquest over Deccan in 1601 A.D.It is a superb gateway, 40 metres high and 50 metres from the ground. The total height of the Structure is about 54 metres from the ground level.It is the highest gateway in India. It is made up of real sandstone and decorated with beautiful carvings and inlay work in white marble.A verse from the teachings of Jesus Christ was also included in the inscriptions revealing the religious tolerance and broadmindedness of Akbar.It is a 15-storied high gateway that guards the southern entrance of the city of Fatehpur Sikri.


Buland Darwaza or the loft gateway was built by the great Mughal emperor, Akbar in 1601 A.D. at Fatehpur Sikri. Akbar built the Buland Darwaza to commemorate his victory over Gujarat. The Buland Darwaza is approached by 42 steps. The Buland Darwaza is 53.63m high and 35 meters wide. Buland Darwaza is the highest gateway in the world and an astounding example of the Mughal architecture. The Buland Darwaza or the magnificence gateway is made of red and buff sandstone, decorated by carving and inlaying of white and black marble. An inscription on the central face of the Buland Darwaza throws light on Akbar's religious broad mindedness.


Affiliate Marketing: Boost Your Online Income

In today's digital age, there are countless opportunities to earn money online. One particularly popular and lucrative avenue is...